जनमत पार्टी ने दिया निर्देशन आन्दोलन के लिए नेता—कार्यकर्ता रहे तैयार

काठमांडू, कार्तिक ५ – जनमत पार्टी ने आन्दोलन के लिए तैयार रहने को नेता—कार्यकर्ताओं को निर्देशन दिया है । पार्टी सचिवालय की रविवार को हुई बैठक मेें यह बात उठाई गई की देश की अवस्था विषम बनती जा रही है । इसलिए आन्दोलन के लिए तैयार रहने को कहा है । बैठक में मंसिर में होने वाले स्थानीय तह के उपनिर्वाचन के लिए जिला इन्चार्ज के संयोजकत्व में निर्वाचन परिचालन समिति गठन करने का निर्णय भी लिया है ।
जनमत ने बताया है कि समिति में निर्वाचन होने वाले वडा और पालिका के केन्द्रीय समिति सदस्य, राष्ट्रीय परिषद् सदस्य, प्रदेश सदस्य, पालिका अध्यक्ष, पालिका पूर्वअध्यक्ष, वडा अध्यक्ष और पूर्वअध्यक्ष निर्वाचन समिति में रहेंगे । निर्वाचन परिचालन समिति ने कात्तिक १४ गते तक उम्मीदवार के नाम सिफारिस कर केन्द्रीय सचिवालय में भेजने का निर्णय किया है ।
जनमत ने बताया कि गैरआवासीय मधेशी संघ की सदस्यता निश्चित करने, सदस्यता शुल्क और लेवी नियमित करने, अधिवेशन के लिए मतदाता सूची तय करने के लिए संगठन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है ।
अभी के लिए कपलेस्वर यादव को मलेसिया समिति के संयोजक बनाया गया है ।
इसी तरह कासिन्द्र पासमान को साउदी अरब, प्रमोदकुमार ठाकुर को कतार, सद्दाम अंसारी को संयुक्त अरब अमिरात और अरबिन्द साह को कुवेत का इन्चार्ज तय किया है ।
अनील यादव को संयुक्त राज्य अमेरिका और बाकी रहे देश के प्रवास समिति के संयोजक श्यामबाबु महतो को बनाया है । जनमत ने बताया कि मधेस प्रदेश सरकार के काम की आवश्यक समीक्षा कर गठबन्धन कर दलों से परामर्श कर सहजीकरण करें ।

Source : https://www.himalini.com/187727/07/21/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a6