दुर्गा प्रसाईं को सर्वोच्च अदालत ले जाया गया
काठमांडू, मंसिर १
मेडिकल व्यवसायी दुर्गा प्रसाईं को सर्वोच्च अदालत ले जाया गया है । साइबर अपराध के कसूर में गिरफ्तार प्रसाईं को गैरकानूनी रुप में जेल में रखा गया है । यह बात उनके पुत्र निराजन ने कहा था और गत शुक्रबार बन्दी प्रत्यक्षीकरण का मुद्दा दायर किया था । प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का कंबोडिया में लगानी है । प्रसाईं द्वारा कही गई यह विडियो सार्वजनिक होने के बाद ४ गते मंसिर को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था । सर्वोच्च में अभी उनका बयान चल रहा है । प्रसाईं गत रविवार को वीर अस्पताल में भर्ना हुए थे । अदालत ने रविवार को उन्हें और पाँच दिन हिरासत में रखकर अनुसन्धान करने की अनुमति दी है ।
पुलिस ने प्रसाईं को विद्युतीय अपराध नियन्त्रण ऐन, २०६३ विपरीत के कसूर में गिरफ्तार किया था ।