आज सत्ता पक्ष की बैठक, विपक्षी का आन्दोलन और कुलमान घिसिङ मुख्य मुद्दा

काठमांडू, २५ अक्टूबर । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने आज सत्ता साझेदार दलों का बैठक बुलाया है । बैठक अपरान्ह ३ बजे के बाद प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में होनेवाला है । प्रधानमन्त्री के सचिवालय ने कहा है कि पिछली राजनीतिक परिस्थिति और आर्थिक अवस्था को लेकर बैठक में विचार–विमर्श होनेवाली है ।
लेकिन पता चला है कि प्रतिपक्षी दल की ओर से सरकार के विरुद्ध शुरु आन्दोलन और नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निर्देशक कुलमान घिसिङ बैठक का मुख्य मुद्दा बननेवाला है । सरकार से बाहर रहे विपक्षी पार्टियां सरकार के विरुद्ध मोर्चाबन्दी कर रही है, माओवादी केन्द्र और राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) ने काठमांडू में आन्दोलन शुरु किया है, जिससे सरकार दबाव में है । ऐसी ही पृष्ठभूमि में नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निर्देशक कुलमान घिसिङ ने सरकारी (मन्त्री) निर्देशन को अनदेखा करते हुए विभिन्न उद्योगों में विद्युत आपुर्ति बंद कर दिया है । बताया गया है कि सत्ताधारी दलों की बैठक में यही दो मुद्दा विशेष बहस का विषय बननेवाला है ।
राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति रवी लामिछाने गिरफ्तार होने के बाद सरकार की निष्पक्षता को लेकर कई सवाल उठ रहा है । ऐसी ही परिस्थिति में भ्रष्टाचार विरुद्ध सुशासन संबंधी मुद्दा को लेकर माओवादी ने भी कल शनिबार काठमांडू में खबरदारी सभा रखा है । ऐसी परिस्थिति में प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली एक अध्यादेश जारी कर कुछ राजनीतिक दलों को विभाजन करना चाहते हैं, जो सरकार विरुद्ध बहस करने वालों के लिए एक मसला भी बन रहा है । पता चला है कि आज के बैठक में ही प्राधिकरण के कार्यकारी निर्देशक घिसिङ को बर्खास्ती संबंधी विषय को लेकर भी बहस होने की सम्भावना है ।

Source : https://www.himalini.com/187973/13/25/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%2595