काठमांडू में कल तीन जगहों पर एक ही समय में प्रदर्शन
काठमांडू, मंसिर ६ – शुक्रवार काठमांडू में सत्तारुढ़ दल एमाले सहित अन्य विभिन्न पक्ष प्रदर्शन करने वाले हैं । सरकार के नेतृत्व कर रहे एमाले दरबारमार्ग में प्रदर्शन कर रही है । एमाले नेता विष्णु रिजाल के अनुसार काठमांडू के विभिन्न सम्पर्क विन्दु से ११ बजे सुबह शुरु होकर जुलूस दरबारमार्ग पहुँचेगी ।
ठीक इसी समय में उन पीडि़तों का प्रदर्शन भी जारी रहेगा जिन्होंने सहकारी में बचत तो की लेकिन रकम वापस नहीं मिले । ये दो दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और शुक्रवार को भी निरन्तरता देंगे । ये लोग माइतीघर में केन्द्रीत होकर प्रदर्शन करेंगे ।
सहकारी धोखाधड़ी में संलग्न लोगों की छानबीन हो और कारवाही होनी चाहिए । ये पीडि़तों की मुख्य मांग है ।
इधर दुर्गा प्रसाई के समर्थक भी शुक्रवार को काठमांडू के कोटेश्वर में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं । ये जानकारी काठमांडू के प्रमुख जिला अधिकारी जयनारायण आचार्य ने दी । राष्ट्र, राष्ट्रीयता, धर्म, संस्कृति और नागरिक बचाओं महाभियान का नाम देकर उनके समर्थक प्रदर्शन करने वाले हैं ।
उन्होंने कहा कि – कल तीन पक्ष द्वारा अलग–अलग जगहों में एक ही समय में प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है । हमने आम नागरिक को शान्ति सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सुरक्षा प्रबन्ध मिलाया है ।