प्रधानसेनापति सिग्देल एवं भारतीय थल सेनाध्यक्ष द्विवेदी के बीच भेटवार्ता
प्रधानसेनापति अशोकराज सिग्देल एवं नेपाल दौरे पर रहे भारतीय थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने जंगी अड्डा स्थित सैन्य मुख्यालय में द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें दोनों देशों के सैनिकों के बीच आपसी साझेदारी और हितों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
वार्ता के दौरान नेपाली सेना के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों और किए जा रहे कार्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की गई, सैन्य प्रवक्ता सहायक राठी गौरव कुमार केसी ने रासस काे यह जानकारी दी।
सैन्य जनसंपर्क और सूचना निदेशालय के अनुसार, इससे पहले, भारतीय सेना प्रमुख द्विवेदी ने उनके सम्मान में नेपाली सेना द्वारा प्रस्तुत सम्मान का निरीक्षण किया। उस अवसर पर भारतीय सेना प्रमुख ने जंगी अड्डा परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
बैठक के दौरान भारत के थल सेनाध्यक्ष ने टुंडीखेल में सैनिक मंच वीर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।