बिआरआई ऋण के रुप में मान्य नहीं – विमलेन्द्र निधी

काठमांडू,मंसिर ७ – नेपाली कांग्रेस के उपसभापति तथा पूर्वउपप्रधान एवं गृहमन्त्री विमलेन्द्र निधी ने कहा है कि बिआरआई चीनी पॉलिसी अनुदान तक तो ठीक है लेकिन ऋण के रुप में किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगी ।
शुक्रवार गृह जिला धनुषा आए प्रतिनिधिसभा सदस्य समेत रहे निधी ने जनकपुरधाम विमानस्थल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस बिआरआई को अनुदान के रुप में मान सकती है लेकिन ऋण के रुप में मानने को तैयार नहीं है । इस मामले को लेकर कांग्रेस अडिग है ।
कुछ दिन पहले चीनी राजदुत ने आमन्त्रण कर निधी को डिनर सहित पारिवारिक स्वागत किया था । नेता निधी ने बताया कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली बता दिया है कि चीन भ्रमण में ऋण लेने के विषय में कोई भी समझौता करने के पक्ष में कांग्रेस नहीं है । उन्होंने बताया कि बिआरआई के विषय में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होना अति आवश्यक है ।

 

Source : https://www.himalini.com/189438/16/22/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%258b%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af