मंत्री परिवर्तन होने की बात केवल हल्ला है – गृहमंत्री रमेश लेखक

काठमांडू, मंसिर ६ – गृहमंत्री रमेश लेखक ने कहा है कि मंत्री परिवर्तन होने की बात केवल हल्ला है । उन्होंने कहा कि आज की तारीख तक मंत्री परिवर्तन को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है । आज धनगढ़ी में प्रेस यूनियन द्वारा आयोजन किए गए पत्रकार सम्मेलन में गृहमन्त्री लेखक ने बताया कि हो सकता है कि प्रधानमंत्रीय पद्धति में प्रधानमंत्री आवश्यकता अनुसार मंत्री परिवर्तन कर सकते हैं ।
उन्होंने कहा कि दो दल की सरकार होने की वजह से बिना किसी चर्चा के या बातचीत के मंत्री परिवर्तन नहीं हो सकता है । परिवर्तन के लिए चर्चा का होना आवश्यक है ।
उन्होंने २०८४ तक ये गठबन्धन कायम रहने का दाबा करते कहा कि अब के १ वर्ष ८ महीने के बाद वर्तमान प्रधानमंत्री परिवर्तन होगा और नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा प्रधानमंत्री बनेंगे ।
सञ्चाररकर्मी ने अपनी जिज्ञास इस विषय पर भी रखा कि प्रधानमंत्री के चीन भ्रमण के विषय को लेकर दोनों दलों के बीच खटपट हो रहा है । सञ्चारकर्मी के इस जिज्ञासा को लेकर गृहमन्त्री लेखक ने कहा कि यह सामान्य चर्चा थी और इस विषय को बढ़ा चढ़ाकर बेकार का हल्ला फैलाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि – एमाले और कांग्रेस के बीच किसी भी विषय में असमझदारी नहीं है, दोनों दल के मुख्य, प्रतिस्पर्धी होने के बाबजूद मिलकर सरकार चला रहे हैं २०८४ के निर्वाचन तक सहज मिलकर चलेंगे ।
प्रधानमंत्री के चीन भ्रमण को लेकर भी बातें हुई । लेखक ने बताया कि प्रधानमन्त्री के चीन भ्रमण की तारीख तय हो चुकी है, चीन भ्रमण समाप्त होने के साथ ही भारत भ्रमण के लिए भी निकलेंगे ।

Source : https://www.himalini.com/189339/14/21/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac