रूस ने पहली बार यूक्रेन पर ICBM अटैक किया, कहीं ये तीसरे विश्वयुद्ध की दस्तक ताे नहीं
रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जारी युद्ध खतरनाक मोड़ पर आ गया है. यूक्रेन ने अमेरिकी मिसाइल से रूस में व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई है. इसके बाद मॉस्को ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे पूरी दुनिया सहम गई है. रूस ने पहली बार यूक्रेन पर ICBM (इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल) अटैक किया है. लंबी दूरी तक मार करने वाली ICBM न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में भी सक्षम है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि रूस ने ICBM के जरिये परमणु हमला किया है या फिर किसी और तरह के विनाशक हथियार का इस्तेमाल किया है. बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ICBM के इस्तेमाल की अनुमति तब दी है, जब अमेरिका ने यूक्रेन को लॉन्ग रेंज वाली अमेरिकी मिसाइलों का रूस पर प्रयोग करने की मंजूरी दी है. यूक्रेन की तरफ से रूस के अंदरूनी हिस्सों तक कई मिसाइल हमले किए गए हैं.
अमेरिका के फैसले के बाद अब रूस ने यूक्रेन पर ICBM से अटैक किया है. जानकारी के अनुसार, यूक्रेन ने बताया कि ICBM से हमला देश के मध्य-पूर्व में स्थित निप्रो शहर में किया गय है. बता दें कि रूस ने जिस ICBM से यूक्रेन पर हमला बोला है, वह परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. लंबी दूरी की इस मिसाइल को न्यूक्लियर वॉरहेड के लिए भी डिजाइन किया गया है. हालांकि, यूक्रेन की ओर से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि रूसी ICBM में किस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, शुरुआती जानकारी में यह बताया गया है कि यह परमाणु हमला नहीं था.
अमेरिका ने यूक्रेन को लॉन्ग रेंज की मिसाइल का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है. इसके बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर परमाणु हमले की धमकी दी थी. अमेरिका से मंजूरी मिलने के बाद यूक्रेन की ओर से रूस में कई हमले किए गए हैं. बताया जाता है कि इससे रूस के कई इलाकों में तबाही मची है. इसके बाद राष्ट्रपति पुतिन ने अब यूक्रेन के खिलाफ ICBM के इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है. यूक्रेन के साथ तकरीबन 1000 दिन से जारी युद्ध में पहली बार ICBM का इस्तेमाल किया गया है. दूसरी तरफ, रूस ने एंटी पर्सनल लैंड माइन यूक्रेन को मुहैया कराएगा.
रूस ने यूक्रेन से लड़ने के लिए उत्तर कोरिया के हजारों सैनिकों को मैदान में उतार दिया है. इससे भड़के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी. इसके बाद यूक्रेन ने अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों की मदद से रूस पर कई हमले किए हैं. इसके जवाब में सबसे ज्यादा परमाणु बम रखने वाले रूस ने अपने एटमी प्रिंसिपल्स में बदलाव किया है. रूस ने पहली बार लंबी दूरी तक मार करने वाली अंतर महाद्वीपीय मिसाइल का इस्तेमाल यूक्रेन में किया है. रूसी हमले की आशंका को देखते हुए यूक्रेन में कई देशों ने अपने दूतावास बंद कर दिए हैं. बदले हालात में तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराने लगा है.