वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव कथा वाचन के तीसरे दिन भी 30 लाख प्राप्त

नेपालगञ्ज /(बाँके) पवन जायसवाल । नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.९ रामलीला मैदान में प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण हेतु सहयोगार्थ जारी वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव में दाताओं ने मन खोलकर दान करने लगे है  ।

वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव कथा वाचन की तीसरी दिन कार्तिक २५ गते को  ३० लाख से अधिक दान रकम प्राप्त हुआ है महोत्सव आयोजक समिति ने जनाकारी दी है । तीसरी दिन कथा वाचन में नेपालगञ्ज सहित आसपास के स्थानीय पालिका से भी  संस्थागत सहभागिता रही थी ।

वाचन शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल के प्रमुख वाचन में हो रही आध्यात्मिक महोत्सव के तीसरी दिन में ३० लाख से अधिक आर्थिक संकलन हुआ है आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठले जानकारी दी है ।

पंडित पोखरेल के प्रवचन के बीच में उन की संगीत मण्डली से विभिन्न आलङ्कारिक नाट्य प्रदर्शन भी किया गया था । भागवत कथा में आधारित नाट्य मञ्चन को  सहभागी से तालिका गडगडाहट से स्वागत और सम्मान किया गया था ।

आर्थिक समिति ने दी जानकारी अनुसार तीसरी दिन की कथा प्रवचन के बीच कोहलपुर नगरपालिका की खुमा अर्याल की अतर से १० लाख ११ हजार रुपैयाँ प्रदान किया गया, नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.१२ की सुशीला शर्मा की ओर से ५ लाख ५ हजार रुपैया प्रदान किया गया था, रुपन्देही के बुटवल हाल नेपालगञ्ज के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. रमेशकुमार श्रेष्ठ की ओर से ४ लाख १० हजार, नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.९ के रामचन्द्र आचार्य से २ लाख ५५ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ प्रदान किया गया, नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका १० भृकुटीनगर के डा. लक्ष्मण सिग्देल की ओर १ लाख १ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया, नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका ६ की निरु रेग्मी की ओर से १ लाख १ सौ १५ रुपैयाँ दान प्राप्त किया गया था आर्थिक समिति संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने बताया ।

इसी तरह वैकुण्ठधाम निर्माण में अपनी सहभागिता जनाते हुये नेपालगञ्ज घर होकर  हाल अभी बेलायत में रहते आर्इृ  प्रान्जली बस्नेत की ओर से १ लाख १ हजार प्रदान किया गया है, नेपालगञ्ज के पुराने अधिवक्ता गिरिवर प्रसाद अग्रवाल की ओर से ५१ हजार रुपैयाँ प्रदान किया गया, नेपालगञ्ज होकर अभी बेलायत रहते आई करुणा शाही ने ३५ हजार १ सौ रुपैयाँ प्रदान किया गया, जेष्ठ नागरिक सञ्जाल की ओर से २५ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ प्रदान किया गया, कन्हैयालाल टण्डन की ओर से २५ हजार रुपैयाँ, नेपालगञ्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.१८ के पूर्णदेव गिरी की ओर से २५ हजार रुपैयाँ और नेपालगञ्ज के बखत थापा की ओर से २५ हजार १ सौ रुपैयाँ दान प्रदान किया गया है आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने बताया । उसी दिन तुलादान से २१ हजार और ब्रतबन्ध की ओर से १० हजार २ सौ आम्दानी हुआ है ।

महोत्सव अवधि के हरेक दिन सुबह ५ बजे से ६ः३० बजे तक योगा, ८ बजे से १० बजे तक पूजाअर्चना और पाठपारायण, १ बजे से झाँकीसहित सङ्गीतमय भागवत कथा प्रवचन होगा, उस बाद तुरुन्त आरती और पुष्पाञ्जली, ७ः१५ से ९ बजे तक भजन कीर्तनसहित की श्रीमद्भागवत महात्म्य वाचन होगा मूल समिति के संयोजक डा. सुरेश कुमार कानाौडिया ने जानकारी दी है ।

महोत्सव में इच्छुक श्रद्धालु भक्तजन से ब्रतबन्ध, लाखबत्ती प्रज्वलन, तुलादान, भूमिदान, गौदान, चौरासीपूजा करने वालों के लिये भी व्यवस्था मिलाया गया है मुल समिति के महासचिव श्रीराम सिग्देल ने बताया ।

महोत्सव से संकलन हुआ रकम बाँके जिला के डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.५ सिधनियाघाट में आधुनिक सुबिधा सम्पन्न दाहसंस्कार स्थल (वैकुण्ठधाम) निर्माण किया जाएगा आयोजक की लक्ष्य रही है । धाम की स्तरउन्नति करते हुये विद्युतिय दाह संस्कार समेत निर्माण करने की योजना रही है मूल सममित के संयोजक डा. सुरेश कुमार कानौडिया ने बताया । 

सिधनियाघाट में दाहसँस्कार करने की घाट सहित की संरचना निर्माण करने की  उद्देश्य की साथ आध्यात्मिक महोत्सव शुरु हुआ है । वह आध्यात्मिक महोत्सव कात्तिक ३० गते तक सञ्चालन होगी ।

Source : https://www.himalini.com/188788/17/11/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a3%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9