वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव के छठे दिन २० लाख रकम संकलन
नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल ।। नेपालगञ्ज की रामलीला मैदान में जारी प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण कार्य हेतु सहयोगार्थ वैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव में छठवीं दिन में २० लाख से अधिक रकम संकलन हुआ है ।
बाँके जिला की डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–५ कीे सिधनिया घाट में प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनिया घाट निर्माण के हेतु सहयोगार्थ नेपालगञ्ज में जारी रही बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव की दूसरी दिन के कथा वाचन तक भक्तजनों की उल्लेख्य सहभागिता दिखाई पड रही है ।
नेपालगञ्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–९ रामलीला मैदान में प्रस्तावित वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट निर्माण हेतु सहयोगार्थ शुरु हुआ बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में आयोजक समिति से २५ हजार की दान रकम से घटाकर ११ हजार अधिक दान करने वालों की नाम शिलालेख में रखने की निर्णय होते ही शिलालेख में नाम लिखाने वालों की संख्या में ११ हजार अधिक दान करने वाले दाताओं महोत्सव स्थल पहँचे थे । इसे पहले ११ हजार से कम दान किये थे भक्तजनों भी थप रकम दान करके शिलालेख में नाम दर्ज कराने के लिये आ रहें है आयोजक ने जनाया है ।
बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव श्री मद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ के वाचन शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल के प्रमुख वाचन में श्रीमदभागवत कथा वाचन प्रारम्भ हुआ है ।
कथा वाचन कीे छठवीं दिन २० लाख अधिक दान संकलन हुआ है महोत्सव आयोजक समिति के आर्थिक उपसिमितिका संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठले जानकारी दी है । वाचन शिरोमणी पण्डित दीनबन्धु पोखरेल से संगीतमय भागवत वाचन श्रवण करने के लिये महायज्ञ में दर्शनार्थी श्रोताओं की उल्लेख्य उपस्थिति रही थी ।
वाचन शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल के प्रमुख वाचन में सञ्चालन हो रहा आध्यात्मिक महोत्सव की छठवीं दिन में २० लाख रुपैयाँ से अधिक आर्थिक संकलन हो चुका है बैकुण्ठधाम आध्यात्मिक महोत्सव आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने जानकारी दी है ।
आयोजक को दाताओं से दान रकम लेने में देर लगती है । महोत्सव की सचिवालय ने ४ काउण्टर की व्यवस्था की है उस जगह रहे स्वयमसेवकों को रसिद काट्ना कठिनाई हो रही थी ।
आर्थिक समिति ने जानकारी अनुसार कथा प्रवचन के बीच वैकुण्ठधाम सिधनियाघाट के मुख्य प्रस्तावक संस्था मल्हमपट्टी मर्निङवाक ग्रुप की ओर से संयोजक भोला महत से १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ, सदस्य ईश्वर पोखरेल की ओर से १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनिल कुमार श्रेष्ठ की ओर से १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ, अधिवक्ता विकास आचार्य की ओर से १ लाख ११ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ प्रदान किया गया था ।
इसी तरह वैकुण्ठधाम निर्माण कार्य सहयोगार्थ नेपालगञ्ज के इलेक्ट्रोनिक व्यवसायी चोलराज श्रेष्ठ (चन्द्रमान) की ओर से १ लाख १ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ, डा. विनोद खेतान की ओर से १ लाख १ हजार रुपैयाँ, नेपालगन्ज वार्ड नं.–१ के लिलानाथ अधिकारी की ओर से ५३ हजार ६ सौ ५१ रुपैयाँ, सुनिलकुमार गुप्ता की ओर से ५१ हजार ५ सौ ११ रुपैयाँ, अछामी सेवा समाज की ओर से ४९ हजार ९ सौ दान रुपैयाँ प्रदान किया गया था आर्थिक संयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने बताया ।
महायज्ञ में दिपादेवी स्वाँर की ओर से २५ हजार ५ सौ ५५ रुपैयाँ, यज्ञलक्ष्मी श्रेष्ठ की ओर २५ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ, यज्ञबहादुर बस्नेत की ओर से २५ हजार १ सौ ११ रुपैयाँ, मदनबहादुर केसी की ओर से २५ हजार १ रुपैयाँ, विणीदत्त घिमिरे और पार्वती घिमिरे की ओरे से २५ हजार रुपैयाँ तथा डा कैलाशनाथ साहू की ओर से २५ हजार प्रदान किया गया था आर्थिक सैयोजक कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने बताया ।
डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–५ कीे सिधनिया घाट में दाहसँस्कार करने की घाट सहित की संरचना निर्माण करने की उद्देश्य की साथ आध्यात्मिक महोत्सव शुरु हुआ है । वह आध्यात्मिक महोत्सव कात्तिक ३० गते तक सञ्चालन होगी । महोत्सव सञ्चालन की क्रम में हरेक दिन दाताओं से प्राप्त हुआ दान की रकम सार्वजनिक किया जा रहा है मुल समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ ने बताया । वैकुण्ठधाम निर्माण के लिये दान करना चाहने महानुभावओं के लिये महोत्सवस्थल में क्युआर, नगदी रसीद और बैंक खाता उपलब्ध कराया गया है ।
महोत्सव अवधि क हरेक दिन सुबह ५ बजे से ६ः३० बजे तक योगा, ८ बजे से १० बजे तक पूजाअर्चना और पाठपारायण, ११ बजे से झाँकी सहित की सङ्गीतमय भागवत कथा प्रवचन, उसके बाद तुरुन्त आरती और पुष्पाञ्जली, ७ः१५ से ९ बजे तक भजन कीर्तन सहित की श्रीमद्भागवत महात्म्य वाचन होती है मुल समिति के संयोजक डा. सुरेश कुमार कानौडिया ने जानकारी कराया ।
महोत्सव में इच्छुक श्रद्धालु भक्तजन से ब्रतबन्ध, लाखबत्ती प्रज्ज्वलन, तुलादान, भूमिदान, गौदान, चौरासीपूजा करना चाहने वालों ने पूजा भी कर सकते है वो व्यवस्था मिलाया गया है मुल समिति के महासचिव श्रीराम सिग्देल ने बताया ।
महोत्सव से संकलन हुआ रकम से बाँके जिला की डुडुवा गाँवपालिका वार्ड नं.–५ सिधनियाघाट में आधुनिक सुबिधासम्पन्न दाहसंस्कार स्थल (वैकुण्ठधाम) निर्माण किया जाएगा आयोजक की लक्ष्य रही है । धाम को स्तरउन्नती करते हुये विद्युतिय दाहसंस्कार समेत निर्माण करने की योजना रही है संयोजक डा. सुरेश कुमार कानौडिया ने बताया । शिरोमणी पं दीनबन्धु पोखरेल प्रवचन के बीच में उन के संगीत मण्डली की ओर विभिन्न आलङ्कारिक नाट्य प्रदर्शन भी किया गया था ।