सरकार के विरुद्ध ३० हजार कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन की तैयारी में माओवादी

काठमांडू, २५ अक्टूबर । सरकार के विरुद्ध ३० हजार कार्यकर्ता के साथ काठमांडू में प्रदर्शन करने की तैयारी माओवादी ने शुरु की है । प्रदर्शन कल शनिबार होनेवाला है । इसके लिए सभी जनवर्गीय संगठनों को ह्विप जारी की गई है । माओवादी का कहना है कि वर्तमान सरकार नागरिकों की समस्या प्रति सम्वेदनशील नहीं है, इसीलिए सरकार विरुद्ध का प्रदर्शन अनिवार्य हो गया है ।
काठमांडू स्थित प्रदर्शनमार्ग में होनेवाला प्रदर्शन को ‘खबरदारी सभा’ नाम दिया गया है । माओवादी ने कहा है कि यह प्रदर्शन बेतिथि और भ्रष्टाचार के विरुद्ध है । खबरदारी शुरु होने से पहले काठमांडू की मुख्य स्थान भद्राकाली, सुन्धारा, काठमांडू मल के आगे कार्यकर्ता इकठ्ठा हो जाएंगे । इकठ्ठा हुए कार्यकर्ता रत्नपार्क, बागबजार, पुतदली सडक, पद्मोदय मोड होते हुए भृकुटी मण्डप तक पहुँच जाएंगे ।
खबरदारी सभा को माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ और अन्य शीर्ष नेता सम्बोधन करेंगे । सभा अपरान्ह ४ बजे समाप्त करने की कार्यतालिका है ।

Source : https://www.himalini.com/187966/13/25/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a7-%25e0%25a5%25a9%25e0%25a5%25a6-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595