राजेन्द्र महतो की नयी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल’, आज हो रहा है रजिष्ट्रेशन

काठमांडू, २५ अक्टूबर । मधेशवादी नेता के रुप में परिचित राजेन्द्र महतो की नयी पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल’ फाइलन हुआ है, जो आज निर्वाचन आयोग में रजिष्ट्रेशन होने जा रहा है । प्राप्त सूचना अनुसार ‘राष्ट्रीय मुक्ति क्रान्ति नेपाल’ के नाम से पार्टी रजिष्ट्रेशन करने की तैयारी थी, लेकिन आयोग ने ‘क्रान्ति’ शब्द पर आपत्ति प्रकट करने के कारण ‘राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल’ बनाया गया है ।
नयी पार्टी १८१ सदस्यीय होनेवाली है, जहां महतो पार्टी अध्यक्ष रहेंगे, बांकी सभी सदस्य के रुप में रहनेवाले हैं । महतो नेपाल सद्भावना पार्टी के नेता है, उक्त पार्टी से अलग होकर उन्होंने अपने ही नेतृत्व में सद्भावना पार्टी गठन किया था । उसके बाद महतो राजपा, जसपा, लोसपा होते हुए राजनीतिक पार्टी की आवद्धता से अलग हो गए थे । पार्टी से अलग होने के कुछ समय बाद उन्होंने राष्ट्रीय मुक्ति क्रान्ति के नाम से अभियान शुरु किया था । उसी अभियान को राष्ट्रीय स्वरुप प्रदान करते हुए पुनः उन्होंने पार्टी गठन किया है ।
नेता महतो का मानना है कि नेपाल को बहुराष्ट्रीय राज्य बनाना चाहिए । बताया गया है कि इसी मुद्दा को लेकर नयी पार्टी आन्दोलन करनेवाली है ।

Source : https://www.himalini.com/187981/14/25/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0