बालेन ने जो कहा वह करके दिखलाया

काठमांडू, असोज ७ – न्यूरोड के सड़क को काटकर जो फुटपाथ विस्तार करने की बालेन की  योजना  थी उसमें वो सफल हो गए हैं । विभिन्न आरोह अवरोह के बावजूद अन्ततः न्यूरोड को यूरोप के ढाँचे में ले जाने वाले बालेन शाह के सपने  को कुछ राहत मिली है । १ लाख से ज्यादा लोग प्रत्येक दिन न्यूरोड के सड़क का प्रयोग करते हैं । जिसके कारण सड़क मापदण्ड अनुरुप बालेन ने न्यूरोड के सडक को काटकर फुटपाथ विस्तार करने और पैदल यात्री को सहज और सरल बनाने की प्रक्रृया को लेकर कभी संघिय सरकार तो कभी स्थानिय व्यवसायी तो कभी वडा अध्यक्ष के साथ भी बहुत से विवाद करने पड़े थे ।
लगातार विवाद होने के बावजूद एक कदम पीछे नहीं हटने वाले बालेन ने न्यूरोड स्थित वडा नंबर २४ के फुटपाथ का विस्तार कर ही डाला । अभी न्युूरोड स्थित वडा नंबर २४ का फुटपाथ सच में बहुत ही आकर्षक और रोमाञ्चक दिख रहा है ।फुटपाथ पर विभिन्न रंग के टायल बिछाया गया है । सड़क बहुत ही मनमोहक दिख रहा है । न्यूरोड फुटपाथ विस्तार में बालेन सफल हो गए हैं ।

Source : https://www.himalini.com/185842/09/23/09/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b9-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2596