विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सप्ताह व्यापी कार्यक्रम शुरू

जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । 45वां विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर धार्मिक नगर जनकपुरधाम में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। शनिवार को जानकी मंदिर की सफाई की गयी। जानकी मंदिर से सियाराम की जयघोष के साथ जुलूस निकाली गयी जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।सहभागी सभी नेजनकपुरधाम के 52कुटी तथा 72कुंडा(तालाब)का अवलोकन किया। हालांकि कुछ कुट्टी (मंदिर) तथा कुंडा (सरोवर) लुप्तप्राय हैं। अवलोकन का उद्देश्य इन प्राचीन तथा ऐतिहासिक मठ, मंदिर तथा सरोवरों के अस्तित्व को बचाना है। दुसरे दिन रविवार को प्राचीन मणिमंडप को सफाई तथा वृक्षारोपण किया गया। इसमें पर्यटन विभाग के पदाधिकारी,न्यू विजन नेपाल के अध्यक्ष अंबू प्रसाद साह, सोटो नेपाल के अध्यक्ष वीरेंद्र साह, जनकपुरधाम टूर एंड गाइड एसोसिएशन मधेश प्रदेश के अध्यक्ष विक्रम साह,भिजिट जनकपुरधाम 2024, उद्योग तथा पर्यटन मंत्रालय की सहभागिता थी।

Source : https://www.himalini.com/185805/20/22/09/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0-2