आज भी टीका,जयंती लगाने का क्रम जारी

काठमांडू, असोज २८ – आश्विन शुक्लपक्ष द्वादशी के दिन आज भी मान्यजन से नवदुर्गा के प्रसाद स्वरूप टीका, जयंती लगाने का क्रम जारी है ।
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से लेकर नवमी तक नवदुर्गा के साधना से प्रसाद स्वरूप विजयादशमी के ही दिन से शुरु हुए टीका और  जयंती लगाने का क्रम आज भी निरन्तर चल रहा है । अपने से बड़े रिश्तेदार जो दूर दूर रहते हैं उनके घर जाकर उनसे आशीर्वाद लेने के लिए लोग जाते हैं । यह क्रम विजयादशमी से लेकर आश्विन शुक्ल पूर्णिमा तक किया जाता है । इसे भेंटघाट के साथ ही बड़ो के आशीर्वाद लेने के अवसर के भी रुप में लिया जाता है । महाअष्टमी और महानवमी के दिन सुनसान देखे गए राजधानी में विजयादशमी से ही चहलपहल शुरु हो जाती है ।
मस्तक में लाल टीका और जयंती लगाकर लोग घर घर जाकर अपने रिश्तेदारों से टीका लगवाते हैं । बडादसैँ  सार्वजनिक बिदा आज तक ही है ।
मंगलवार से ही सरकारी कार्यालय खुलने वाले है । नवदुर्गा के प्रसाद स्वरूप टीका और जयंती लगाने के क्रम में बुधवार अखिल बलिपूर्ति नहीं होने तक जारी रहेगी

Source : https://www.himalini.com/187383/10/14/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595