पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
काठमांडू, असोज २९ – सरकार ने पेट्रोल, डीजल और मट्टी तेल की कीमतें बढ़ा दी हैं । नेपाल ऑयल निगम ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि बुधवार सुबह एक बजे से पेट्रोल की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर और डीजल और मट्टी तेल की कीमत में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है । भारतीय आयल निगम (आइओसी) द्वारा भेजी गई मूल्यसूची अनुसार निगम ने नया मूल्य तय किया है ।
निगम द्वारा तय किया गया नया मूल्य देश भर के विभिन्न जगह अनुसार लागू होगी । निगम ने पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य के लिए देश के विभिन्न जगहों को तीन वर्ग में बांटा है ।
पहले वर्ग में चारआली, विराटनगर, वीरगंज, जनकपुर, अमलेखगंज, भलवारी, नेपालगंज और धनगढ़ी क्षेत्र है । इस क्षेत्र में अब पेट्रोल की कीमत १५६ रूपये ५० पैसा प्रतिलीटर होगी । डीजल और मट्टी तेल लीटर के १४८ रूपये ५० पैसा होगी ।
इसी तरह दूसरे वर्ग में सुर्खेत और दाङ क्षेत्र है । इस क्षेत्र में अब पेट्रोल की कीमत १५८ रूपये प्रतिलीटर होगी । डीजल और मट्टीतेल की कीमत प्रतिलीटर के १५० रूपये होगी । तीसरे वर्गअन्तर्गत काठमांडू, पोखरा और दिपायल क्षेत्र है । इस क्षेत्र में अब पेट्रोल की कीमत १५९ रूपये प्रतिलीटर होगी । डीजल और मट्टीतेल लीटर की १५१ रूपये होगी ।