राजदेवी वलि प्रथा गुरुवार की रात से,बकरे के साथ भक्तों का आना प्रारंभ


जनकपुरधाम/मिश्री लाल मधुकर । जनकपुरधाम के राजदेवी मंदिर में गुरुवार की रात 8बजे से रात 2बजे तक वलि प्रदान की जाएगी।ऐसी परिस्थिति में नेपाल तथा भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों से लोग बकरे के साथ जनकपुरधाम आना प्रारंभ हो गया है। समाचार लिखने तक 11हजार से अधिक लोगों ने बकरे बलि के लिए शुल्क कटा चुके हैं। उपयुक्त जानकारी महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने दी है।इधर राम युवा कमिटी के अध्यक्ष सरोज कुमार साह ने जानकारी दी है कि वकरे वलि के साथ आने बाले श्रद्धालु के निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी है।

Source : https://www.himalini.com/187072/19/09/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be