सरकार भारत से 20 बेली ब्रिज लाएगी

काठमान्डू

सरकार ने भारत से 20 बेली ब्रिज लाने की तैयारी की है. सरकार ने हाल की बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुलों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए भारत से बेली ब्रिज लाने की तैयारी की है।
सिंधुपालचौक में हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए भौतिक बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने आए भौतिक संरचना एवं परिवहन मंत्री देवेन्द्र दहाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तातोपानी में जल्द ही बेली ब्रिज लाने की तैयारी की जा रही है.
सिंधुपालचोक के बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति की जानकारी लेने के लिए संघीय सरकार के तीन मंत्री चौतारा मुख्यालय पहुंचे थे । गृह मंत्री रमेश लेखक, रक्षा मंत्री मनवीर राय और भौतिक संरचना एवं परिवहन मंत्री देवेन्द्र दहाल की मौजूदगी में जिला प्रशासन कार्यालय में आपदा से हुई क्षति पर चर्चा की गयी.
वे सुनकोशी नदी में बह गए खुर्कोट पुल और बाढ़ प्रभावित खुर्कोट बाजार का अवलोकन करने के बाद चौतारा आए थे ।
मंत्रियों ने स्थानीय जन प्रतिनिधि, मुख्य जिला अधिकारी, जिला पुलिस प्रमुख और अन्य स्थानीय निवासियों के साथ जिले में बाढ़ से हुए नुकसान और सड़क बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण, बचाव और राहत पर चर्चा की।
सिंधुपालचौक की स्थिति को समझने के बाद गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि मित्र राष्ट्रों को चीन से जोड़ने वाले कोडारी राजमार्ग पर लार्चा और लिपिंग नदियों पर बेलीब्रिज की शीघ्र व्यवस्था की जाएगी।

Source : https://www.himalini.com/187042/07/09/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-20-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25b2