साफ महिला चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका की टीमें नेपाल पहुँची

काठमांडू, असोज २९ – साफ महिला चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बगंलादेश के साथ ही भारत और श्रीलंका की टीमें नेपाल आ गई है । तीनों ही टीम आज (मंगलवार) नेपाल पहुँच गई है ।
साफ में भाग लेने के लिए भूटान की टीम बुधवार को नेपाल पहुँचेगी । वही मालदीव और पाकिस्तान की टीम पहले ही नेपाल आ चुकी है ।
लगातार तीसरी बार नेपाल में यह चैम्पियनशिप होने जा रही है । साफ की तैयारी पुरी हो चुकी है । यह जानकारी अखिल नेपाल फुटबॉल संघ (एन्फा) ने दी है । साफ के समूह चरण के खेल के लिए साधारण लोगों के लिए ३ सौ और भीआइपी के लिए ५ सौ रुपये तय की गई है ।
वही सेमिफाइनल का खेल तथा उसके बाद के खेल के लिए साधारण के लिए ५ सौ और भीआइपी को १ हजार रुपये टिकट दर तय की गई है ।
साफ के लिए गोलरक्षक एञ्जिला तुम्बाप्पो सुब्बा की कप्तानी में नेपाल की २३ सदस्यीय अन्तिम टीम की घोषणा की जा चुकी है । साफ महिला चैम्पियनशिप कार्तिक १ गते से १४ गते तक होगी ।

Source : https://www.himalini.com/187455/21/15/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587