४० लोगों द्वारा रक्तदान
नेपालगञ्ज/(बाँके) पवन जायसवाल । बार्दिया जिला की गुलरिया में रही दीप डेन्टल क्लिनिक की आर्थिक सहयोग में स्व.दीप बहादुर राना स्मृति फाउण्डेसन की आयोजन में महिला पुरुष करके ४० लोगों ने रक्तदान किया ।
गुलरिया नगरपालिका वार्ड नं.–६ में आयोजित वह रक्तदान कार्यक्रम में व्यवसायी, समाजसेवी, नेपाल प्रहरी, खेलाडी, बैंक के कर्मचारी लगायत ५ महिला और ३५ लोग पुरुष करके ४० लोगों ने रक्तदान किया है ।
आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में स्व.दीप बहादुर राना स्मृति फाउण्डेसन की संरक्षक तथा स्व. दीप बहादुर राना की धर्मपत्नी लीला राना और फाउण्डेसन के अध्यक्ष देव चन्द राना, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया के अध्यक्ष तथा केन्द्रीय सदस्य प्रेम प्रसाद लम्साल ने संयुक्त रुप में प्राविधिक होमराज गिरी को रगत संकलन करनेवाला पाकेट हस्तान्तरण किया था ।
वह रक्तदान कार्यक्रम की आयोजन उन के सुपुत्र अभय राना ने किया था । रक्तदान कार्यक्रम सफल बनाने के लिये प्रचार प्रसार में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया के सदस्य महबूब अली सिद्दीकी न किया था ।
वह रक्तदान कार्यक्रम नेपाल रेडक्रस सोसाइटी प्रादेशिक रक्त सञ्चार केन्द्र नेपालगन्ज की प्राविधिक सहयोग में समपन्न हुआ था वह आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में फाउण्डेसन के अध्यक्ष देव चन्द राना, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बर्दिया के सदस्य महबूब अली सिद्दीकी, पवीता शर्मा, नेरेन केसी, सरीन श्रेष्ठ, सुनील कठायत, किरण गिरी, हेमन्त कुमार चौधरी, रिमा कुमारी थारु, रन चौधरी, राजेश अधिकारी, देव नारायण चौधरी, विजय बोहरा, मकसूद अहमद, मदन सिग्देल, कपली घिमिरे, सुरेश पौड्याल, रंजन राजबंशी, शिव गुप्ता, दिक्शान्त सिग्देल, उत्सव साह, बिप्लव पाण्डे, बिष्णु बहादुर कार्की, भवेष भाट, अर्जुन भुषाल, राममिलन मुराऊ, राजेश रेग्मी, महबूब अली सिद्दिकी, राजु सन्त कुमार यादव, तेजीता आचार्य, आर्यन बनिया, किन्नु पसाद चौधरी, बिजय वर्मा, नबिन चौधरी, प्रकाश श्रेष्ठ, कमल कुमार श्रेष्ठ, अरबिन्द दाहाल, श्याम सिंह थारु, अर्जुन थारु, चन्द्र बहादुर थारु, अस्मिता देवकोटा लगायत लोगों ने रक्तदान किये थे ।
रक्तदान कार्यक्रम में होमरजा गिरी, महेश रानाक्षेत्री, जानकी बडुवाल, सुनिता लगायत लोगों ने प्राविधिक में सहयोग की थी । रक्तदान कार्यक्रम सफल कराने में मिडिया पार्टनर में न्यूज टवन्टीफोर के पत्रकार ज्योति पन्थी ने प्रचारप्रसार किया था । इसी तरह कार्यक्रम में नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बारबर्दिया नगरपालिका के अध्यक्ष गंगाराम पाठक, नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज राजापुर नगरपालिका के अध्यक्ष लोकराज ढुंगाना लगायत समाज के पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रही थी ।