नेपाल में रोजगार सृजना करने में विश्व बैंक करेगा मदद

काठमांडू, कार्तिक ८ – विश्व बैंक तथा अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए वाशिंगटन आए उपप्रधानमन्त्री एवं अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल ने बुधबार उक्त बैंक के (दक्षिण एशिया मामलों को देखने वाले उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर से मुलाकात की है ।
वाशिंगटन स्थित नेपाली राजदूतावास ने जानकारी दी कि वार्ता नेपाल में रोजगारी सृजना करने के विषय में ही केन्द्रित रही । नेपाल में व्यावसायिक वातावरण में सुधार, मुख्य पूर्वाधार आयोजनाओं को कार्यान्वयन तथा विप्रेषण आप्रवाह के माध्यम से भी रोजगार सृजना करने के बारे में भी बातचीत हुई ।
इसी बीच, विश्व बैंक नेपाल के प्राकृतिक विपत्ति के बाद पुनर्निर्माण के लिए जो काम किए जा रहे हैं उसमें सहयोग करने जा रहा है । सहायता सम्बन्धी समझौता में नेपाल सरकार और विश्व बैंक के बीच हस्ताक्षर हुए हैं
समझौता पत्र में अर्थ मन्त्रालय के सचिव रामप्रसाद घिमिरे और नेपाल के लिए विश्व बैंक के प्रतिनिधि डेविड सिसलेन ने हस्ताक्षर किए हैं ।
समझौता अनुसार विश्व बैंक १५ करोड़ डॉलर उपलब्ध करेगा । उपप्रधान तथा अर्थमन्त्री पौडेल और विश्व बैंक (दक्षिण एशिया मामला) के उपाध्यक्ष मार्टिन रेजर की उपस्थिति में हुए इस हस्ताक्षर कार्यक्रम में नेपाल की प्राकृतिक और जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले स्वास्थ्य जटिलता के लिए स्रोत परिचालन करने की भी जानकारी दी ।

Source : https://www.himalini.com/187864/08/24/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0