साफ महिला चैम्पियनशिप २०२४ – भारत ने पाकिस्तान को ५–२ गोल से पराजित किया

काठमांडू, कार्तिक १ – साफ महिला चैम्पियनशिप २०२४ आज से काठमांडू के त्रिपुरेश्वर स्थित दशरथ रंगशाला में शुरु हो गया है । आज हुई प्रतियोगिता के उद्घाटन खेल में भारत ने उत्कृष्ट जीत निकाली है । समूह ‘ए’ के खेल में भारत ने पाकिस्तान को ५–२ गोल से पराजित किया है ।
खेल में भारत ने चौथे मिनेट में ग्रेस के गोल से अग्रता ली । १६ वें मिनेट में मनीषा ने बढ़त दोगुनी कर दी और ३५ वें मिनेट में बालादेवी ने भारत के लिए तीसरा गोल किया । ४२ वें मिनेट में पाकिस्तान की मरिया खानले अपने पोस्ट में गोल कर दिया । भारत पहले हॉफ में ४–० गोल से आगे रही ।
पाकिस्तान ने दूसरे हॉफ के शुरुआत में ही दो गोल करके खेल में अपनी वापसी करने की कोशिश की । पाकिस्तान के लिए सुहा हिरानी ने ४६ वें और केला शिद्धिकी ने ४७ वें मिनेट में गोल करने में सफल हुई । लेकिन इसके बाद पाकिस्तान पर भारत हाबी रहा । भारत के लिए ७७ वें मिनेट में ज्योती ने पाँचवां गोल किया जिससे भारत जीत की ओर बढ़ गई थी । प्रतियोगिता के समूह ‘बी’ में रहे आयोजक नेपाल कल अपना पहला मैच खेलेगा । नेपाल का मुकाबला कल शाम साढेÞ ५ बजे भूटान के साथ होगा ।

Source : https://www.himalini.com/187556/22/17/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a5%25a8%25e0%25a5%25a6