एमाले ने कहा जुर्माना पत्र मिल भी जाए तब भी जुर्माना नहीं देंगे –
काठमांडू, मंसिर ९ – नेकपा एमाले ने जानकारी दी है कि काठमांडू महानगरपालिका ने जो एक लाख का जुर्मानापत्र भेजा था वह एमाले को नहीं मिला है । एमाले ने जानकारी दी है कि अगर वो पत्र मिल भी जाता है तब भी जुर्माना नहीं भरेंगे ।
मंसिर ७ गते काठमांडू के दरबारमार्ग में सभा कर दरबारमार्ग की सफाई नहीं की । यह कहते हुए महानगरपालिका ने एमाले को एक लाख जुर्माना तय कर पत्र सामाजिक सन्जाल में सार्वजनिक की थी ।
एमाले केन्द्रीय कार्यालय सचिव भिष्म अधिकारी ने बताया कि काठमांडू महानगरपालिका से जुर्माना पत्र प्राप्त नहीं हुआ हैं ।‘केन्द्रीय कार्यालय में पत्र नहीं आया है । पत्र आ भी जाता है तब भी जुर्माना नहीं देंगे । अधिकारी ने कहा ‘हमने क्या किया है जो जुर्माना देंगे ।’ सभा समाप्त होने के साथ ही हमने जगह की सफाई कर दी थी । महानगरपालिका ने सामाजिक संजाल में जुर्माना पत्र को सार्वजनिक किया । यह उनकी गलत नियति को दर्शाता है । ‘हमने कार्यक्रम किया और हमने जगह की सफई भी की । इसलिए पत्र का जबाव देना जरुरी नहीं है । इससे पहले एमाले महासचिव शंकर पोखरेल ने भी सामाजिक संजाल में लिखा था कि मेयर बालेन एमाले के विरुद्ध परिचालित है ।