रवि लामिछाने की गिरफ्तारी के विरुद्ध पोखरा में शक्ति प्रदर्शन

काठमांडू, कार्तिक ३ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी के सभापति एवं पूर्वगृहमन्त्री रवि लामिछाने की गिरफ्तारी के विरुद्ध पोखरा में शक्ति प्रदर्शन किया गया है । शनिवार को पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने पोखरा के मानव अधिकार चौक में गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया ।
केन्द्रीय स्तर के नेता से लेकर जिला–जिला से कार्यकर्ता को सड़क पर उतारक कर रास्वपा ने पोखरा में शक्ति प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के बाद कोणसभा में पार्टी उपसभापति स्वर्णिम वाग्ले, डिपी अर्याल, कार्यवाहक प्रवक्ता मनिष झा, संसदीय दल के उपनेता विराजभक्त श्रेष्ठ, सांसद तोसिमा कार्की, हरि ढकाल, नेता रमेश प्रसाईं, गण्डकी प्रदेश सभापति राजन गौतम आदि ने संबोधन किया ।
कार्यक्रम में रास्वपा नेताओं ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, कांग्रेस महामन्त्री गगन थापा के विरुद्ध कड़े आरोप लगाए । प्रदर्शनकारियों ने ‘दलाल माफिया होशियार’, ‘राजनीतिक प्रतिशोध बन्द कर’, ‘भ्रष्टाचारियों पर कारवाई कर’, ‘सहकारी पीडि़तों को न्याय दे’, ‘केपी ओली मुर्दावाद’, ‘रवि दाई हाई हाई’ जैसे नारे लोग लगा रहे थे ।
प्रदर्शन के क्रम में नेपाली कांग्रेस के उपसभापति धनराज गुरुङ और एमाले नेता तथा सार्वजनिक लेखा समिति के सभापति ऋषिकेष पोखरेल की तस्वीर को लेकर प्रदर्शनकारी ‘वास्तविक ठग’ प्लेकार्ड में दिखा रहे थे ।
शुक्रवार को लामिछाने को काठमांडू से नेपाल पुलिस केन्द्रीय अनुसन्धान ब्यूरो सीआइबी ने गिरफ्तार कर सड़क मार्ग से शनिवार की सबुह कास्की लाया था । रवि क पीछे पीछे कुछ केन्द्रीय नेता पोखरा पहुँचे । शनिवार भी कुछ नेता और समर्थक पोखरा में ही जमा है । इसी तरह रास्वपा ने अपने सभापति की गिरफ्तारी के विरोध में काठमांडू और देश के विभिन्न स्थानों में भी शनिवार को प्रदर्शन किया था ।

Source : https://www.himalini.com/187668/21/19/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ab%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0