रवि लामिछाने को कास्की जिला अदालत में उपस्थित किया जा रहा है

काठमांडू, मंसिर ९ – सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में गिरफ्तार राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा)के सभापति रवि लामिछाने को आज कास्की जिला अदालत में उपस्थित किया जा रहा है । कात्तिक २५ गते को १३ दिन की जो समय सीमा थी वो समाप्त होने जा रहा है इसलिए आज उन्हें एकबर फिर अदालत में उपस्थित किया जा रहा है ।
सहकारी धोखाधड़ी प्रकरण में अनुसन्धान के लिए २ कात्तिक में काठमांडू से गिरफ्तार लामिछाने हाल में जिला पुलिस कार्यालय कास्की की हिरासत में हैं । उनसे सहकारी धोखाधड़ी के साथ ही संगठित अपराध और सम्पत्ति शुद्धीकरण के मुद्दें में भी अनुसन्धान किया जा रहा है ।
लामिछाने पर पोखरा के सूर्यदर्शन सहकारी के रकम को काठमांडू गोर्खा मिडिया प्रालि में प्रयोग कर गबन का भी आरोप है । उनके साथ ही मीडिया के अध्यक्ष जीबी राई, तत्कालीन प्रबन्धक रवि लामिछाने, सञ्चालक छविलाल जोशी, कुमार रम्तेल आदि के विरुद्ध शिकायत दर्ज है ।
संसदीय छानबीन विशेष समिति ने भी उन्हें दोषी दिखाते हुए और अनुसन्धान के लिए सिफारिश की थी । समिति के सिफारिश के साथ ही रवि और छवि को नियन्त्रण में लिया गया, और पुलिस अनुसन्धान कर रही है । जीबी अभी फरार हैं ।
वैसे रास्वपा दाबा करती आई है कि लामिछाने की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है ।

Source : https://www.himalini.com/189541/09/24/11/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf