विपद् के बाद पुनःनिर्माण और पुनःव्यवस्थापन का काम जल्द आगे बढ़ेगा – प्रधानमंत्री ओली

काठमांडू, असोज ३० – प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से हुए क्षति के प्रति गंभीर होते हुए कहा है कि सरकार ने सुरक्षित एकीकृत बस्ती की योजना के साथ तत्काल पुनःनिर्माण और पुनःव्यवस्थापन के काम को आगे बढ़ाएगी ।
प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि गुरुवार को होने वाली बैठक में राष्ट्रीय विपद् जोखिम न्यूनीकरण तथा व्यवस्थापन परिषद् और मन्त्रिपरिषद् की बैठक से प्रारम्भिक राहत तथा अस्थायी आवास और पुल निर्माण के बारे में निर्णय की जाएगी ।
प्राकृतिक विपत्ति के कारण खोटाङ में हुए क्षति और पुनःनिर्माण के बारे में बुधबार प्रधानमंत्री निवास, बालुवाटार में जिला के सर्वदलीय प्रतिनिधिमण्डल के ज्ञापनपत्र लेते हुए प्रधानमंत्री ओली ने कहा बाढ़ और भूस्खलन के कारण काठमांडू को जोड़ने वाले विभिन्न सड़क अवरुद्ध हो गए है । उन्होंने कहा कि लेकिन सोच से भी पहले बहुत जल्द ही सड़क संचालन करने का काम शुरु कर दिया गया ।
काभ्रे, सिन्धुली और ललितपुर जिला में बहुत ज्यादा क्षति हुई है । हम पहले उद्धार के कार्य में लगे । उसके बाद राहत और सहायता के काम में । अब राहत के साथ ही पुननिर्माण और पुन व्यवस्थापन के लिए काम में लगना होगा । प्रधानमंत्री ओली ने कहा है बाढ़ और भूसखलन से ७१ स्थानीय तह प्रभावित हुए हैं ।’
इस भेंटघाट के कार्यक्रम में उपप्रधानमंत्री एवं अर्थमन्त्री विष्णुप्रसाद पौडेल के साथ ही सांसद रामकुमार राई, सरस्वती बजिमय, कोशी प्रदेश सांसद, दिक्तेल रुपाकोट मझुवागढ़ी नगरपालिका के प्रमुख तीर्थराज भट्टराई की भी उपस्थिति थी ।

Source : https://www.himalini.com/187509/16/16/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2583%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a3