विश्वकप लीग–२ –अभ्यास खेल में नेपाल ने की खराब बल्लेबाजी

काठमांडू, कार्तिक ७ – विश्वकप लीग–२ के अन्तर्गत अमेरिका और स्कॉटलैंड के साथ त्रिकोणात्मक एकदिवसीय खेल की तैयारी में जुटे नेपाल ने अमेरिकी ‘ए’ टीम के विरुद्ध अभ्यास खेल में खराब बल्लेबाजी की । टी–२० सिरिज ‘क्लिन स्विप’ कर लय में वापस लौट चुकी नेपाली टीम मंगलवार की रात हुए खेल में ८१ रन पर ढ़ेर हो गई ।
८२ रन के कमजोर लक्ष्य का पीछा करते अमेरिका ए ने २३.१ ओवर में ६ विकेट खोकर ही पूरा कर लिया । नेपाल के लिए सन्दीप लामिछाने ने ४ विकेट लिए लेकिन टीम के कमजोर स्कोर के कारण कुछ नहीं हो पाया । अमेरिका के लिए नितिश रेड्डी ने २९ रन बनाए और राहुल जरिवाला ने २६ रन ।
इसी तरह संजय कृष्णमूर्ती ने १० रन बनाए । नेपाल के लिए रिजन ढ़काल और ललित राजवंशी ने समान १–१ विकेट लिए ।
पहले बल्लबाजी कर नेपाल ने २५.२ ओवर में केवल ८१ रन ही बना सकी । नेपाल के लिए कुशल मल्ल ने सर्वाधिक १८ रन बनाए ।
उनके बाहेक देव खनाल ने १२ रन, कप्तान रोहित पौडेल ने ११ तथा भीम सार्की ने १० रन बनाए । अमेरिका के लिए आरिन नदकर्नी ने ४ विकेट लिए । इसी तरह आयान देसाई ने २ तथा पारादकर, उत्कर्ष श्रीवास्ता और अलिशेख ने १–१ विकेट लिए ।

Source : https://www.himalini.com/187827/08/23/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2597-%25e0%25a5%25a8-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2587