साफ महिला चैम्पियनशिप, नेपाल का लक्ष्य –उपविजेता का टैग हटाना चाहते हैं

काठमांडू, कार्तिक १ – साफ महिला चैम्पियनशिप आज से काठमांडू में शुरु हो रहा है । नेपाल के साथ इस प्रतियोगिता में मालदीव, पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत, भूटान और बंगलादेश सहभागी है । आज उद्घाटन मैच में पाकिस्तान और भारत के बीच खेला जाएगा । लेकिन नेपाल टीम की अगर बात की जाए तो नेपाली महिला फुटवॉल टीम को उपविजेता का टैग लगा हुआ है । नेपाल साफ में ५ बार और अभी तक कुल ११ बार फाइनल में पहुँचा है लेकिन उपाधि एक भी बार नहीं जीत सका है ।
इससे पहले भी दो बार घरेलू मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है । नेपाल फाइनल में पहुँचा भी लेकिन उपाधि जीत नहीं सका । एक बार फिर नेपाल इस मोड़ पर पहुँचा है और चाहता है कि वही खिताब इसबार जीतकर चैम्पियन बने । नेपाल की चाहत है कि उसपर जो यह उपविजेता का टैग लगा हुआ है वह हट जाए ।
नेपाल की कप्तान एन्जिला तुम्बापो सुब्बा और मुख्य प्रशिक्षक राजेन्द्र तामाङ ने दाबा किया है कि इसबार उनका एक ही लक्ष्य है और वह है चैम्पियन बनना ।
अपनी तैयारी को लेकर मुख्य प्रशिक्षक तामाङ ने कहा कि – हमारी ओर से हमने पूरी तैयारी कर ली है । वैसे महिला लीग के कारण से लम्बी तैयारी नहीं हो पाई । लगभग दो सप्ताह का ही प्रशिक्षण हुआ है । इन्डुरेन्स और फिजिकल पार्ट में काम काम नहीं कर पाए हैं । लेकिन जितना समय मिला उसमें हमने जीतने के लिए ही खेलना है यह सोचकर तैयारी की है । हमें चैम्पियन बनना है । हम चैम्पियनशिप के लिए तैयार है ।

Source : https://www.himalini.com/187524/08/17/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ab-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587