जंगली जानवर के लिए लगाया गया विद्युतीय करंट के कारण महोत्तरी में एक बालिका की मौत, दो घायल

काठमांडू, १८ अक्टूबर । विद्युतीय करंट के कारण महोत्तरी में एक बालिका की मौत हो गई है । जंगली जनवरों से अन्नबाली संरक्षण के उद्देश्य से लगाया गया विद्युतीय करंट में गौशला नगरपालिका वार्ड नं. ३ निवासी १४ वर्षीया करिना महतो फंस गई थी । महोत्तरी पुलिस ने पुष्टी की है कि घटना स्थल में ही करिना की मृत्यु हो गई है ।
करिना को करंट लगने के बाद उनको बचाने के लिए जानेवाली १८ वर्षीया राधा कुमारी महतो और १४ वर्षीया विभाकुमारी महतो घायल हो गई है । घायलों दोनों की उपचार स्थानीय स्वास्थ्य संस्था में हो रहा है ।
घटना आज सुबह ७ बजे की है । स्थानीय पचान टोल निवासी विनोद महतो द्वारा लगाया गया विद्युतीय तार में करिना फंस गई थी । विनोद को नियन्त्रण में लेकर पुलिस ने आगे की कारवाही और अनुसंधान शुरु किया है ।

Source : https://www.himalini.com/187593/14/18/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%258f-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2597