प्रस्तावित न्यायाधीश निरौला के खिलाफ दो शिकायतें

नृपध्वज निरौला, फाईल तस्वीर

काठमांडू, १६ अक्टूबर । सर्वोच्च अदालत के लिए प्रस्तावित न्यायाधीश नृपध्वज निरौला के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज हुआ है । उनके खिलाफ संघीय संसद् की संसदीय सुनुवाई समिति में सर्वोच्च अदालत का भवन निर्माण संबंधी विषय को लेकर और नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी विषय को लेकर शिकायतें दर्ज हुआ है ।
सुनुवाई समिति ने प्रस्तावित न्यायाधीश निरौला और नित्यानन्द पाण्डे के विरुद्ध आश्वीन १५ गते शिकायतें पेश करने के लिए आह्वान किया था । निर्धारित समय में निरौला विरुद्ध शिकायते पंजीकृत हुई है, पाण्डे के खिलाफ कोई भी शिकायत पंजीकृत नहीं है ।
इधर न्यायाशीश सिफारिश संबंधी विषय को लेकर नेपाल बार एशोसियसन ने विरोध किया है । बार का कहना है कि नियुक्ति प्रक्रिया संविधान और कानून के अनुसार नहीं है । निरौला के खिलाफ पंजीकृत शिकायते यही विषय को लेकर है ।

Source : https://www.himalini.com/187496/13/16/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0