सरकार से असन्तुष्ट प्रतिपक्षी दल, सरकार को ध्यानाकर्षण पत्र देने का निर्णय

काठमांडू, १८ अक्टूबर । संघीय सरकार में विपक्षी दल सरकार के प्रति असन्तुष्ट दिखाई दिए हैं । आज सुबह नयां बानेश्वर में सम्पन्न विपक्षी दलों की बैठक में बोलनेवाले अधिकांश दल के शीर्ष नेताओं का कहना है कि प्राकृतिक विपत्ति के समय में सरकार जिम्मेवार नहीं दिखाई दी । इसीलिए सरकार को ध्यनाकर्षण पत्र देने का निर्णय भी विपक्षी दलों ने किया है ।
बैठक के बाद नेकपा माओवादी केन्द्र के उपमहासचिव शक्ति बस्नेत ने पत्रकारों से कहा कि विपत्ति की पूर्व तैयारी, खोज, उद्धार और राहत के लिए सरकार की जिम्मेदारियां है, इसको लेकर विपक्षी दलों के बीच समीक्षा हुई है और निर्णय यही है कि सरकार परिस्थितियों के प्रति जिम्मेदार नहीं है ।
बैठक में नेकपा माओवादी केन्द्र, राष्ट्रीइ स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा), एकीकृत मसाजवादी पार्टी, लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, आम जनता पार्टी के नेतागण सहभागी थे ।

Source : https://www.himalini.com/187588/13/18/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf