जेल में रहेने वाले भी नागरिक है –डा. तोसिमा कार्की

काठमांडू, कार्तिक ९ – राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) सांसद डा. तोसिमा कार्की ने पोखरा में अत्यधिक डेंगू सक्रमण को देखते हुए कहा है कि कारागार में इसके नियन्त्रण के उपायों को अपनाने का सरकार से आग्रह किया है ।
कास्की के ७ हजार ५ सौ केस मध्ये ६ हजार ४ सौ पोखरा महानगर में ही है । इस बात का उल्लेख करते हुए उन्होंने प्रश्न किया है कि ‘क्या कारागार में रह रहे व्यक्तियों की स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं देखनी चाहिए । ?’
गृहमंत्री को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि मच्छर भगाने के लिए धूप और लिक्विड भी जेल में रह रहे कैदियों को नहीं दिया जा रहा है । इस बात को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है ।
उन्होंने कहा कि ‘एक मच्छर को भगाने के लिए धूप तथा लिक्विड तक नहीं दिया गया है । देशभरी के सम्पूर्ण जेल के कक्षों तथा कारागार में डेंगू नियन्त्रण के उपायों अपनाने, मच्छर भगाने धूप तथा लिक्विड प्रदान करने की व्यवस्था की जानी चाहिए ।’
पार्टी सभापति रवि लामिछाने अभी जिला पुलिस कार्यालय कास्की के हिरासत में है । गत कात्तिक २ गते को गिरफ्तार हुए लामिछाने को उसी रात पोखरा ले जाया गया । पोखरा में हो रहे विरोध आंदोलन को लेकर आयोजित सभा को सम्बोधन करने के लिए सांसद कार्की भी पोखरा में ही हैं । उन्होंने सामाजिक सञ्जाल द्वारा सरकार से कहा है कि ‘जेल में रहेने वाले भी नागरिक है । ’

Source : https://www.himalini.com/187965/14/25/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0