टी–२० आई में नेपाल ने अमेरिका को पराजित किया

काठमांडू, कार्तिक २ – नेपाल ने पहले टी–२० आई खेल में घरेलू टीम अमेरिका को पराजित किया है । ग्राण्ड प्रेरी रंगशाला में आज सुबह हुए खेल में नेपाल ने अमेरिका को १७ रन से पराजित किया है । नेपाल द्वारा दिए गए १६५ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने ७ विकेट खोकर १४७ रन बनाएं । अमेरिका के शायन जहाँगीर ने ६० रन के अविजित पारी खेला मगर टीम को हार से नहीं बचा पाएं ।
अमेरिका के लिए शायन ने अविजित ६० रन बनाया । आन्द्रेस गौस ने ३०, मिलिन्ड कुमार ने २२ और जसदीप सिंह ने १६ रन बनाए । कप्तान मोनांक पटेल और आरोन जोन्स ने तीन–तीन और सैतेजा मुक्कामल्ला २ रन में आउट हुए । हरमीत सिंह दीपेन्द्रसिंह से शून्य रन में ही एलबीडब्ल्यू आउट हुए ।
नेपाल के जीत में दीपेन्द्रसिंह ऐरी ने ३, करण केसी, रिजन ढ़काल और गुलशन झा ने एक–एक विकेट लिए । इससे पहले बैटिंग करते हुए नेपाल ने ९ विकेट खोकर १६४ रन बनाए थे । नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने १ छक्का और चार चौकें की मदद से ४९ रन का योगदान दिया ।
नेपाल के दीपेन्द्रसिंह ऐरी ने १ छक्का और २ चौका सहित २८, ओपनर अनिल शाह और आसिफ शेख ने समान २७–२७, गुलशन झा ने ११, कुशल भुर्तेल ने १० और सोमपाल कामी ने २ रन जोड़े । करन केसी और आरिफ शेख शून्य रन में आउट हुए ।

इसी तरह अमेरिका के हरम्रीत सिंह ने ४ ओवर में १८ रन देकर २ विकेट लिए । सौरभ नेत्रवालकर ने ४ ओवर में ३५ रन देकर २ विकेट लिए । जसदीप सिंह ने ४ ओवर में ३५ रन देकर २ तथा अली खान और नोष्थुश केंजिगे समान एक–एक विकेट लिए ।

Source : https://www.himalini.com/187575/10/18/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%2580-%25e0%25a5%25a8%25e0%25a5%25a6-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b0