भारत के बिहार में नकली शराब पीने से २५ लोगों की मृत्यु

काठमांडू, कार्तिक १ – बिहार के सिवान और सारण जिलों में नकली शराब पीने से बृहस्पतिवार को २५ लोगों की मृत्यु हो गई है । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नकली शराब बेचने के मामले में १२ लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बताया कि नकली शराब पीने से सिवान में २० और सारण में पांच लोगों की मौत हो गयी और १२ लोगों को कथित तौर पर नकली शराब बेचने के लिए गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
“घटना के बाद दो विशेष जांच दल भी गठित किए गए हैं । स्थानीय स्तर पर गठित एक दल नवीनतम प्रकरण में शामिल आपराधिक बिंदुओं की जांच करेगा । इसके अलावा पटना में मद्य निषेध विभाग द्वारा एक और एसआईटी गठित की गई है, जो हाल के दिनों में हुई ऐसी सभी घटनाओं का व्यापक अध्ययन करेगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की योजना बनाई जाएगी।” अधिकारी ने यह भी बताया कि एक शराब माफिया का नाम सामने आया है। वह पहले भी इसी तरह के एक मामले में शामिल था और फिलहाल जमानत पर बाहर है। उन्होंने बताया कि हम मामले की सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रहे हैं। दोनों जिलों के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार रात सिवान के मगहर व औरिया पंचायत और सारण के मशरख में उस समय यह घटना हुई, जब कई स्थानीय लोगों ने शराब पी।

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में पूरी तरह से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि २० से अधिक लोग अभी भी अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, जिनमें से कई लोग नकली शराब के दुष्प्रभाव के कारण अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं ।

Source : https://www.himalini.com/187559/23/17/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be