सरकार ने विपक्षी नेताओं को चून–चून कर जेल में ड़ालना शुरु कर दिया हैः माओवादी नेता सापकोटा

अग्निप्रसाद सापकोटा, फाइल तस्वीर

काठमांडू, २४ अक्टूबर । नेकपा माओवादी केन्द्र ने कहा है कि सरकार प्रतिपक्षी दलों के विरुद्ध पूर्वाग्रही होना शुरु किया है और विपक्षी नेताओं को चून–चून कर जेल में ड़ालना शुरु कर दिया है । माओवादी केन्द्र के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अग्निप्रसाद अग्निप्रसाद सापकोटा ने कहा है कि सरकार सत्ता पक्षीय भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण कर रही है, लेकिन विपक्षी नेताओं को जेल में ड़ाल रही है ।
आज बिहिबार पार्टी केन्द्रीय कार्यालय पेरिसडाँडा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में बोलते हुए प्रवक्ता सापकोटा ने कहा– ‘तत्कालिन प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ नेतृत्व में किसी के ऊपर भी विभेद नहीं था । पक्ष–विपक्ष दोनों दोषियों के विरुद्ध कारवाहई हुई थी । लेकिन वर्तमान सरकार विपक्षी नेताओं को लक्षित कर कारवाही कर रही है ।’ नेता सापकोटा ने कहा कि सत्ता पक्षीय नेता तथा नेपाली कांग्रेस के उपसभापति धनराज गुरुङ और नेकपा एमाले के नेता ऋषिकेश पोखरेल के विरुद्ध भी सहकारी धोकाधडी संबंधी प्रमाण है, लेकिन उन लोगों को संरक्षण किया जा रहा है ।
पत्रकारों ने नेता सापकोटा ने कहा– ‘माओवादी नेतृत्व में निर्मित सरकार ने कानून और प्रमाण के आधार पर हर कोई के विरुद्ध कारवाही शुरु की थी, यही मान्यता के आधार पर सरकार आगे बढ़ रही थी । लेकिन वर्तमान सरकार विपक्षी नेताओं को चून–चून कर मुद्दा पंजीकृत कर रही है, जेल में ड़ाल रही है ।’ नेता सापकोटा ने कहा कि सरकार को खबरदारी करने के लिए और उत्तरदायी बनाने के लिए नेकपा माओवादी की ओर से कार्तिक १० गते खबरदारी सभा की जाएगी ।

Source : https://www.himalini.com/187899/16/24/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595