प्रधानमंत्री ओली और संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बीच मुलाकात

काठमांडू, असोज ६ – संयुक्त राष्ट्रसंघ के ७९ वें महासभा में भाग लेने के लिए न्यूयोर्क पहुँचे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मुलाकात का सिलसिला जारी रखा है ।
मुलाकात के ही क्रम में उन्होंने शनिवार की शाम को संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरेस से मुलाकात की । स्थानीय समय अनुसार शनिबार की शाम राष्ट्रसंघ भवन में यह मुलाकात होने की जानकारी प्रधानमंत्री के सचिवालय ने दी है । प्रधानमंत्री ओली आज साइडलाइन मुलाकात करने की तैयारी में हैं । आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करने की तैयारी होने की जानकारी प्रधानमंत्री ओली के सचिवालय ने दी है ।
राष्ट्रसंघ के महासभा में सहभागी होने के लिए नेपाली प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व करते प्रधानमंत्री ओली शुक्रवार को अमेरिका प्रस्थान किया था । वो कतार के दोहा होते हुए स्थानीय समय अनुसार शुक्रवार की रात ९ः४५ बजे न्यूयोर्क पहुँचे थे ।

प्रधानमंत्री ओली को न्यूयोर्क के जोन एफ केनेडी अन्तर्राष्ट्रीय विमानस्थल में राष्ट्रसंघ के लिए स्थायी नियोग के प्रतिनिधि लोकबहादुर थापा, वासिङ्टन डिसी स्थित नेपाली दूतावास के कार्यावाहक राजदूत कुमारराज खरेल, न्यूयोर्क स्थित नेपाली महावाणिज्य दूतावास के कार्यवाहक महावाणिज्य दूत चक्र सुवेदी ने स्वागत किया था । प्रधानमंत्री ओली का १४ गते स्वदेश वापस लौटने का कार्यक्रम है ।

Source : https://www.himalini.com/185739/07/22/09/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%2581