एक–दो तीनों में पूर्वगृहमन्त्री लामिछाने गिरफ्तार हो सकते हैंः प्रचण्ड

काठमांडू, १८ अक्टूबर । नेकपा माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने दावा किया है कि राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (रास्वपा) के सभापति तथा पूर्व गृहमन्त्री रवी लामिछाने गिरफ्तार होने की सम्भावना अधिक है । उनका मानना है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ही इसके लिए लगे हुए हैं । प्रचण्ड द्वारा बुलाया गया विपक्षी दलों की बैठक में बोलते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि टीआरसी विधेयक को लेकर बालुवाटार में बुधबार आयोजित प्रमुख तीन दलों की बैठक में प्रधानमन्त्री ओली ने जो कुछ भी कहा है कि उससे पता चलता है कि रास्वपा के सभापति लामिछाने किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं । प्रचण्ड ने कहा– ‘एक–दो तीन में गिरफ्तार हो सकते हैं ।’ उनका कहना है कि प्रमुख तीन दलों के बीच जो विचार–विमर्श हुई है, उससे यही निष्कर्ष निकाल सकते हैं ।

Source : https://www.himalini.com/187591/14/18/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%25b9