दल विभाजन संबंधी अध्यादेश के लिए आज शाम मन्त्रिपरिषद् बैठक

काठमांडू, २१ अक्टूबर । आज शाम ५ बजे के लिए नेपाल सरकार मन्त्रिपरिषद् बैठक तय हुआ है । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद् कार्यालय सिंहदबार में मन्त्रिपरिषद् बैठक आह्वान किया है । बैठक की ऐजेंडा खास नहीं है । लेकिन चर्चा है कि राजनीतिक दल विभाजन संबंधी अध्यादेश संबंधी विषय को लेकर बैठक होने जा रहा है ।
स्मरणीय है, माधव कुमार नेपाल नेतृत्व में रहे नेकपा एकीकृत समाजवादी पार्टी विभाजन के लिए लगे हुए हैं । इसके लिए वर्तमान कानून बाधक है । इसीलिए अध्यादेश जारी कर एकीकृत समाजवादी विभाजन किया जा रहा है । बताया गया है कि एकीकृत समाजवादी के कुछ सांसद् एमाले प्रवेश करना चाहते हैं ।

Source : https://www.himalini.com/187751/12/21/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587-2