पहाड़ी तथा हिमाली भूभाग के एक दो स्थान में हल्की हिमपात की संभावना

काठमांडू, कार्तिक ५ – अभी देशभर में पश्चिमी हवाओं के साथ ही स्थानीय हवाओं का भी आंशिक प्रभाव है । जिसके कारण अभी (सोमवार की सुबह) लुम्बिनी और मधेश प्रदेश सहित देश के पहाड़ी भूभाग में मौसम आंशिक से लेकर साधारणतया बादल छाए हैं । बाकी भूभाग में मौसम मुख्यतया साफ है । मधेश, गण्डकी और लुम्बिनी प्रदेश के एक दो स्थानों में अभी भी मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही हल्की या मध्यम बारिश होने की मौसम पूर्वानुमान महाशाखा ने जानकारी दी है ।
आज दोपहर लुम्बिनी प्रदेश सहित देश के पहाड़ी भूभाग में आंशिक से साधारणतया बादल छाए रहने की महाशाखा ने जानकारी दी । बाकी भूभाग में आंशिक बादल छाए रहेंगे । मौसम मुख्यतया साफ रहने का अनुमान है ।
लुम्बिनी प्रदेश के साथ ही देश के पहाड़ी भूभाग के एक दो स्थानों में दोपहर को भी मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है । देश के उच्च पहाड़ी तथा हिमाली भूभाग के एक दो स्थान में दोपहर हल्की हिमपात की भी संभावना रहने की महाशाखा ने जानकारी दी । आज रात भी देश के पहाड़ी भूभाग में आंशिक से साधारणतया बादल छाए रहेंगे । बाकी भूभाग में आंशिक बादल छाए रहेंगे । मौसम मुख्यतया साफ रहने के अनुमान है ।
देश के पहाड़ी भूभाग के एक दो स्थान में रात मेघ गर्जन बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना होने की महाशाखा ने जानकारी दी है ।

Source : https://www.himalini.com/187730/08/21/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%2595