प्रधानमंत्री मोदी भारत को वैश्विक शक्ति बना रहे हैं : सैमी कोटवानी

हिमालिनी, अंक सितम्बर 024। भारत वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल रहा है । उसकी प्रतिभा और नवाचार को विभिन्न क्षेत्रों में मान्यता मिल रही है । प्रौद्योगिकी और विज्ञान से लेकर राजनीति, कला और खेल तक, भारतीय दुनिया के मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना प्रभाव फैला रहे हैं । इसी वैश्विक सफलता में योगदान देने वाले कई व्यक्तियों में से एक हैं– मनोज धालूमल कोटवानी । इन्हें सैमी कोटवानी के नाम से जाना जाता है ।Sauni Kotwani
५ नवंबर, १९६९ को मुंबई में जन्मे सैमी कोटवानी अब रूसी संघ के नागरिक हैं । इन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के सस्मिरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल्स और लंदन के इंग्लिश टेलर एंड कटर एकेडमी (सिल्क इंस्टीट्यूट) से शिक्षा प्राप्त की है । १९८८ में उन्होंने अपने परिवार के व्यवसाय में काम करना शुरू किया । १९९० में वे मास्को चले गए । अपने उद्यमशीलता के सफर की शुरुआत की । १९९४ तक उन्होंने “द इम्पीरियल टेलरिंग कंपनी” की स्थापना की और रूस के व्यवसायिक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई । रूस में तीन दशक से अधिक समय बिताने के बाद, उनकी सफलता की कहानी आज भी प्रेरणादायक है ।
हाल ही में, दिल्ली ब्यूरो प्रमुख प्रो. एस.एस. डोगरा ने सैमी कोटवानी का साक्षात्कार लिया और उनके असाधारण जीवन की यात्रा के बारे में जाना । यहां उस बातचीत के कुछ अंश प्रस्तुत हैं ः

० आपके पसंदीदा भारतीय और वैश्विक नेता कौन हैं ?
– भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक अद्वितीय नेता हैं । इन्होंने हमारे महान देश को निर्देशित करने में असाधारण दृष्टिकोण और समर्पण दिखाया है । वैश्विक मंच पर, मैं रूसी संघ के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन को उनकी रणनीतिक नेतृत्व और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के लिए उच्च सम्मान देता हूं ।
० आप भारत–रूस संबंधों के बारे में क्या सोचते हैं ?
– भारत की स्वतंत्रता के बाद से, हमारे देश और सोवियत संघ (अब रूसी संघ) के बीच संबंध स्थिर सहयोगियों के जैसे रहे हैं । वर्षों से यह दीर्घकालिक साझेदारी और मजबूत होती गई है । इसमें सांस्कृतिक समानताएं और साझा भू–राजनीतिक हित शामिल हैं । भारतीय त्योहारों, जैसे– योग दिवस, दीवाली और होली के भव्य उत्सव इस संबंध को और गहरा बनाते हैं ।
० आप रूस में कब और कैसे बसे ?
– १९९० के दशक में, मैंने यूएसएसआर में अपना स्थान बनाने का निर्णय लिया । कूटनीतिक समुदाय की सेवा करने और वहां नियुक्त राजनयिकों को उच्च गुणवत्ता वाले टेलर्ड सूट प्रदान करने का अवसर प्राप्त हुआ । इस कदम ने मुझे भारत और सोवियत संघ के बीच वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने का अवसर दिया ।
० रूस में रहते हुए आपको क्या चुनौतियां आईं ?
– एक भारतीय के रूप में रूस में रहने के दौरान मुझे कुछ सांस्कृतिक और खान–पान संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा । रूसी व्यंजन स्वादिष्ट होते हैं, लेकिन उनमें वह तीखापन नहीं होता जो हम भारतीय पसंद करते हैं । हालांकि, रूसी लोगों द्वारा दी गई गर्मजोशी और आतिथ्य ने मुझे और अन्य भारतीयों को घर जैसा महसूस कराया । भाषा की बाधा थोड़ी चुनौतीपूर्ण रही लेकिन धैर्य और स्थानीय संस्कृति को अपनाने से मैं इसे पार कर सका ।
० रूस–यूक्रेन संघर्ष पर आपका क्या विचार है ?
– रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा संघर्ष एक जटिल मुद्दा है, जिसकी गहरी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जड़ें हैं । मेरा मानना है कि ये दोनों राष्ट्र साझा विरासत और पारिवारिक संबंधों से बंधे हैं । कूटनीतिक तरीकों से अपने मतभेदों को सुलझाने का मार्ग खोजें । उनका कोई भी लंबा संघर्ष क्षेत्रीय स्थिरता के साथ–साथ वैश्विक स्तर पर भी अवांछनीय प्रभाव डालता है ।
० रूस में आपकी प्रमुख उपलब्धियां क्या रही हैं ?
रूस में एक भारतीय के रूप में मैंने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए काम किया है । मेरी सबसे गर्वित उपलब्धियों में से एक ‘इंडिया डे’ उत्सव का आयोजन है । इसमें दो मिलियन से अधिक लोग शामिल हुए । इसके अलावा मैं भारतीय व्यापार संघ (आईबीए), बीजेपी की ओवरसीज फ्रेंडशिप, भारतीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र सिता और अंतरराष्ट्रीय रूसी प्रेमी आंदोलन के भारतीय विभाग जैसे प्रतिष्ठित संगठनों का अध्यक्ष भी हूं ।
० इंडो–रशियन बिजनेस एलायंस का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
हमारा प्रमुख उद्देश्य भारत और रूस के बीच आर्थिक और व्यावसायिक संबंधों को बढ़ाना है । हम रूसी बाजार में प्रवेश करने वाली भारतीय कंपनियों की मदद करते हैं और कानूनी, नियामक और लॉजिस्टिक चुनौतियों से निपटने में उनका समर्थन करते हैं ।
० आप अपने टेलरिंग व्यवसाय को कैसे देखते हैं ?
टेलरिंग मेरा जीवन भर का जुनून रहा है । प्रत्येक ग्राहक की अनूठी जरूरतों के अनुसार बेहतरीन वस्त्र तैयार करना, मेरे व्यवसाय का मूल मंत्र रहा है । पिछले ३५ वर्षों में, मैंने एक सम्मानित व्यवसाय खड़ा किया है । इसमें मैंने सात राष्ट्राध्यक्षों सहित उच्च–प्रोफÞाइल ग्राहकों के लिए वस्त्र तैयार किए हैं ।
० क्या भारत सरकार ने रूस में आपके प्रयासों को मान्यता दी है ?
– मैं भारतीय कला, संस्कृति और विरासत को रूस में बढ़ावा देने के अपने कार्य को एक प्रेम भरे प्रयास के रूप में देखता हूं । हालांकि, भारत सरकार द्वारा मेरे प्रयासों को औपचारिक रूप से मान्यता नहीं मिली है । सच्ची देशभक्ति हमेशा पुरस्कारों के साथ नहीं आती । विभिन्न संस्कृतियों के बीच समझ को बढ़ावा देना ही मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है ।
० रूस में प्रवास करने की प्रक्रिया क्या है ?
– रूस में प्रवास आमतौर पर वर्क परमिट, स्टूडेंट वीजÞा प्राप्त करने या निवेश या पारिवारिक पुनर्मिलन के माध्यम से स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के रूप में होता है । यह प्रक्रिया व्यक्ति की राष्ट्रीयता और उनके प्रवास के उद्देश्य पर निर्भर करती है ।
० आप रूसी मीडिया को कैसे देखते हैं ?
रूसी मीडिया, कई देशों की तरह, विभिन्न दृष्टिकोण को प्रस्तुत करता है । पाठकों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे मीडिया सामग्री को आलोचनात्मक दृष्टिकोण से देखें, तथ्यों की जांच करें और संतुलित राय बनाएं ।
० रूस में आपका अगला कदम क्या है ?
– मेरा अगला कदम रूस के अन्य प्रमुख शहरों में ’इंडिया डे उत्सव’ का विस्तार करना है । इस आयोजन को मास्को में जबरदस्त सफलता मिल चुकी है । भारतीय संस्कृति को और भी अधिक लोगों के सामने प्रस्तुत करने का एक शानदार अवसर है ।
० प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर आपका क्या विचार है ?
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक असाधारण नेता हैं । इनकी स्पष्ट दृष्टि और समर्पण से भारत वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में अग्रसर है । उनके नेतृत्व में, मुझे विश्वास है कि भारत उन्नति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा ।
० आपके जीवन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
– मेरे जीवन का मुख्य उद्देश्य सकारात्मक सोच और दयालुता फैलाना, विविध संस्कृतियों को अपनाना और हर क्षण में खुशी ढूंढना है । सफलता सिर्फ मंजÞिल तक पहुंचने के बारे में नहीं है बल्कि इस यात्रा का आनंद लेना भी उतना ही महत्वपूर्ण है ।

 

Source : https://www.himalini.com/187914/06/26/10/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%2595